कोटद्वार, जुलाई 15 -- विश्व हिंदू परिषद ने सावन मास के प्रत्येक सोमवार को मांस विक्रेताओं की दुकान बंद रखने की मांग की है। कहा कि इससे सनातनियों की भावनाएं आहत होती हैं। इस संबध में मंगलवार को परिषद के जिलाध्यक्ष दीपक गौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सावन के महीने के सोमवार को भी मांस विक्रेताओं की दुकानें खुली नजर आती हैं, इनको बंद रखा जाना चाहिए। कहा कि क्षेत्र के गली मोहल्लों में मंगलवार के दिन भी नाई व मांस की दुकानें खुली रहती हैं। उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। चेतावनी दी कि नगर निगम प्रशासन द्वारा इन मांगों पर कार्रवाई न करने की स्थिति में परिषद खुद ही दुकानों को बंद करवाने पर मजबूर होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में परमेंद्र राणा, कुलदीप रावत, हर्ष भाटिया, सुनीता नेगी, अनीता जखमोला,...