देहरादून, जुलाई 9 -- पंचांगों के अनुसार, इस बार सावन 11 जुलाई को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि से शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। सावन का महीना यानी भगवान शिव की आराधना का समय। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। सावन का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के साथ होगा। 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। इस बार सावन के पहले ही दिन एक विशेष योग बन रहा है, जिसे शिववास योग कहा जाता है। इस शुभ संयोग में भगवान शिव माता पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर विराजमान रहेंगे। मान्यता है कि इस योग में शिवजी की पूजा और जलाभिषेक करने से साधक को सौभाग्य, सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। श्रावण मास जिसे सावन का महीना भी कहा जाता है, भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है। सावन माह के दौरान सोमवार का दिन शुभ होता ...