शामली, जुलाई 15 -- पावन सावन मास के पहले सोमवार को मंदिर और शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने बेल पत्र और धतुरा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर मन्नत मांगी।कस्बे के मंदिर और शिवालयों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रहा। सोमवार को सावन मास के शुरु होते ही पहले सोमवार को शिव भक्तों का मंदिरों में भारी जन सैलाब देखने को मिला। सभी शिवभक्त ने अपने घरों से निकलकर मंदिर ओर शिवालय में पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर धर्म लाभ उठाया। कस्बे के पंचमुखी शिव मन्दिर,मोहनजोहड शिव मंदिर,देवी मंदिर,भूमिया खेड़ा, वाल्मीकि मंदिर,थाना परिसर,राम श्याम दुर्गा मंदिर में सुबह सवेरे से ही भक्तों की लंबी लंबी लाइनें लग गयी। मंदिर में पहुंचे शिव भक्तों ने बताया कि यह सावन का पहला सोमवार है, श्रावण के प्रत्येक ...