गंगापार, जुलाई 21 -- सावन मास के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सिरसा स्थित श्री नाथ बाबा धाम में सुबह छह बजे से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था, जो दोपहर बारह बजे तक चलता रहा। इस दौरान चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय पुलिस के साथ मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे। चौकी प्रभारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे देखते हुए मेजा सहित विभिन्न थानों से उप निरीक्षकों व सिपाहियों की तैनाती की गई है। उधर भटौती पहाड़ी स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में कांवरिए पहुंचे जलाभिषेक किया। कोहड़ार बाजार के संदीप सोनी की अगुवाई में कांवरियों का एक जत्था बाजार से जलाभिषेक के लिए निकल पड़ा है। इस दल में रहे धीरज गुप्...