चतरा, जुलाई 29 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन मास के तीसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवालयो में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने का दौर अहले सुबह से जो शुरू हुआ सो देर संख्या तक चलता रहा। जिला मुख्यालय स्थित सभी शिवालयो को सावन मास के अंतिम सोमवार को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया जाता है। शिवालयो में श्रद्धालुओं के आने जाने से दिन भर पूरा मंदिर परिसर गुलजार रहा। एवं मंदिरो में बज रहे घंटी और भोले बाबा की जय जयकार से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया था। जिला मुख्यालय स्थित कठौतिया, गंदौरी और लकलकवानाथ श्वि मंदिर में श्रद्धालुओं का सबसे अधिक भीड़ देखने को मिला। ऐसे में जिला मुख्यालय में लगभग एक दर्जन से अधिक शिव मंदिर स्थित है। जिसमें हेरूआ, बाबा घाट, लिपदा, सुरही, विलासी, पत्थलदास, र...