शामली, जुलाई 14 -- रविवार को सावन के तीसरे दिन शहरभर की सडकों पर कांवडियों का रैला देखने को मिला। हर हर महादेव व बम बम बोले के जयघोष से पूरा शहर शिवमय दिखाई दिया। कांवडियों से पूरा शहर केसरिया दिखाई दिया। शिवभक्त कंधे पर रंग बिरंगी कांवड रखकर अपने अपने शिवालयों की ओर बढते चले गए। बिना किसी थकान के शिवभक्त भोले की भक्ति में मग्न दिखाई दिये। रविवार को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवडियों की संख्या में शहर में बढ गई। सावन के तीसरे दिन सडकों पर शिवभक्तों की लाईने दिखाई दिये। शिवभक्त पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचे। हरियाणा के हिसार निवासी 25 युवा शिवभक्त कांवडियों की टोली भी शामली पहुंची। टोली में शामिल सागर, अमन, अन्नू, अनिल, शुभम, शिवांग आदि ने बताया कि वह अलग अलग 31, 51, 26, 11, 24 किलोग्राम वजन की कांवड लेकर जा रहे है। यह उ...