मुजफ्फर नगर, अगस्त 4 -- सावन मास के चौथे और अंतिम सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव की आराधना की तथा शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए धूप-दीप प्रज्जवलित कर बेलपत्र, फल-फूल, धतूरा आदि अर्पित किए। सावन मास के अंतिम सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की सुबह से ही काफी भीड़ रही। शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर प्रात:काल से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिव चौक पर भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों ने भगवान शिव को फल-फूल, बेलपत्र के पत्ते, दूध, दही, शहद, मिश्री आदि अर्पित किए। इसके अलावा गांधी कालोनी के अनन्तेश्वर महादेव मंदिर पर भी शिवभक्तो की काफी भीड़ भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए लगी रही। यहां भक्तों ने भगवान शिव क...