संभल, जुलाई 9 -- आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहे सावन मास को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा और शिव भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा विशेष साफ-सफाई, मरम्मत और सुरक्षा संबंधी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है। नगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कांवड़ मार्गों पर विशेष ध्यान देते हुए जहां-जहां सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। उनकी मरम्मत कराई जाएगी। वहीं क्षतिग्रस्त पुलियों को भी दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि शिवभक्तों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा सावन के हर सोमवार को नगर पालिका द्वारा शिव मंदिरों की विशेष सफाई कराई जाएगी। मंदिर प्रांगण, रास्तों और उसके आस-पास के क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिर...