गंगापार, अगस्त 7 -- गुरुवार को करछना तहसील के ग्राम बेदों स्थित शंकर जी के मंदिर परिसर, पनासा-दिघिया संपर्क मार्ग पर सावन मास की तेरस तिथि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का मुख्य संयोजन विवेक शुक्ला, आनंद चतुर्वेदी और गौरव चतुर्वेदी द्वारा किया गया। भंडारे में कमलेश तिवारी, आकाश शुक्ला, विजय शुक्ला, बोली भाई, सोनल शुक्ला, हर्ष शुक्ला, विक्की शुक्ला और अंजनी तिवारी जैसे प्रमुख सहयोगियों ने भी अहम भूमिका निभाई। भंडारा दोपहर एक बजे से प्रारंभ होकर रात दस बजे तक चला, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...