देवरिया, जुलाई 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को सावन मास के तेरस को होने वाली भीड़ को देखते हुए शिवालयों पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यापक इंतजाम किया जा रहा है। तेरस के दिन पर बरहज सरयू नदी से जल भरकर जिले के प्रमुख शिवालयों पर कांवड़िए भी भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। भीड़ को देखते हुए शिवालयों पर सुरक्षा का भी इंतजाम रहेगा। श्रावण मास की शुक्रवार व सोमवार को शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं बुधवार को तेरस होने के चलते जिले के रुद्रपुर स्थित दुर्गेश्वर नाथ मंदिर, महेन स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर व मझौली राज स्थित, दीर्घेश्वरनाथ मंदिर व शहर के कसया बाईपास रोड स्थित सोमनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। उधर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। तेरस को देखते हुए मंदिरों की साफ सफाई क...