बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- सावन मास की आज से शुरुआत, हर-हर महादेव की गूंज से गूंजेंगे शिवालय श्रद्धालुओं में उत्साह, शिव-पार्वती की पूजा में लीन रहेंगे भक्त पावापुरी, निज संवाददाता। पावन सावन मास की शुभ शुरुआत आज शुक्रवार से हो रही है। पूरे जिले में शिवभक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सावन में शिवालयों में सुबह से ही हर हर महादेव... और बोल बम के जयघोष गूंजने लगेंगे। पुरुष, महिलाएं, बच्चे-बच्चियां सभी भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना में लीन होंगे। इसके लिए मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और जगह-जगह भक्ति संगीत की धुनों पर माहौल भक्तिमय हो गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी मानी जाती है। खासकर सोमवार का व्रत रखने और शिवलिंग पर जलाभि...