लखीमपुरखीरी, जून 30 -- श्रावण मास शुरू होने को कुछ दिन शेष है। श्रद्धालुओं के मढ़िया घाट जाने का सिलसिला शुरू होने वाला है। तैयारियों को लेकर जिम्मेदार असंवेदनशील नजर आ रहे हैं। मैगलगंज क्षेत्र के बाबा पारसनाथ की तपस्थली मढ़िया में हजारों कांवड़ियों, भोले भक्तों का आना जाना लगातार रात दिन बना रहता है। इस समय शासन -प्रशासन श्रावण मास की तैयारियों में जुटा हुआ है, लेकिन मैगलगंज कस्बे के मढ़िया घाट जाने बाले रोड का हाल बहुत खराब है। इस रोड पर हमेशा गंदा पानी रोड पर जमा रहता है। पिछले वर्ष रोड पर गंदे जलभराव को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, लेकिन जिम्मेदारों के कानों तक आज तक जूं नंही रेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...