शामली, जुलाई 11 -- आज से शुरू हो रहे सावन मास को लेकर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। शहर के कलक्ट्रेट चौराहे और विजय चौक पर वाच टावर बनाए गए है, जहां रात दिन पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। आज से सावन मास प्रारंभ हो गया है। सावन मास के पहले दिन ही हरिद्वार से लाखों की संख्या में शिवभक्त पवित्र गंगाजल लेकर अपने अपने गंतव्यों की ओर निकल पडेगे। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिसमें साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, शिविरों की व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, अस्थायी चौकियों, वॉच टावर, बेरिकेडिंग, स्वागत द्वार और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच जैसे सभी बिन्दुओं प...