हापुड़, जून 26 -- 11 जुलाई से सावन मास शुरू होने जा रहा है जबकि 23 जुलाई को शिवरात्रि है। शिवरात्रि और सावन के सोमवार पर भगवान महादेव के जलाभिषेक को लेकर 15 दिन तक हाईवे 9 पर रूट डायवर्जन लोगों को झेलना पड़ेगा। जिसको लेकर आज मुरादाबाद में हापुड़-अमरोहा जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है। उत्तराखंड सरकार सावन मास में कांविड़यों की सुरक्षा एवं शिवरात्रि पर जलाभिषेक को लेकर प्लान बना रही है। वहीं यूपी के हरिद्वार कहलाए जाने वाली तीर्नगरी गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस-प्रशासन वृहद प्लान तैयार कर रहा है। आसपास के मंडल और जनपदों के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से मिटिंग की जा रही है। गुरुवार को मुरादाबाद की मीटिंग में एएसपी विनीत भटनागर ने भाग लिया। सावन मास के चार सोमवार एएसपी विनीत भटनागर के अनुसार सावन के प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करन...