भागलपुर, जुलाई 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा शुक्रवार को शहर के प्रोफेसर कालोनी स्थित पीडब्लूडी परिसर में सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संवदिया के संपादक मांगन मिश्र मार्तंड तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में रिटायर्ड बीईओ प्रमोद कुमार झा मौजूद थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान शिव की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके बाद सभाध्यक्ष हेमंत यादव, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल,हरिनंदन मेहता, दिवाकर कुमार,हरिशंकर झा , प्रमोद कुमार झा आदि ने सावन के महत्व के बारे में बताया कि यह मास हिंदू पञ्चांग के अनुसार पांचवां है। इस मास का सांस्कृतिक,धार्मिक एवं पौराणिक महत्व है। इस मास को भगवान श...