पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल में शनिवार को सावन महोत्सव मनाया गया। नर्सरी विंग के विद्यार्थियों ने अपनी परंपरा और संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने विभिन्न देवी-देवताओं के गणवेश में कई झाकियां प्रस्तुत की जो बहुत ही मनोहारी और आकर्षक थे। सावन महोत्सव का उदघाटन स्कूल के अध्यक्ष बलिराम शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी परंपरा और संस्कृति को समझने में सहायक होता है। यह आवश्यक है कि बच्चे अपनी संस्कृति और उसके महत्व को समझें। विद्यालय के शैक्षिक निदेशक शंकर दयाल ने कहा कि देश की संस्कृति मानवीय मूल्यों से ओ प्रोत हैं। बच्चे जितना अधिक अपनी संस्कृति को जाने और समझेंगे, उनका उतना ही अधिक नैतिक विकास होगा। प्राचार्य मनोहर पा...