हाजीपुर, जुलाई 27 -- हाजीपुर। नि.सं. स्थानीय रेलवे कॉलोनी में शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गीत संगीत, नृत्य की धूम रही। महिलाएं सज संवर कर महोत्सव में हिस्सा लीं। हाथों में मेंहदी सजा कर प्रतियोगिता में शामिल हुईं। गीत-संगीत का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। चुड़ी मजा ना देगी, कंगन मजा ना देगा, तेरे बिना ओ साजन, सावन मजा ना देगा के बोल पर महिलाओं ने जम कर झुमी व ठुमके लगाईं। सावन की खूब मस्ती की। फिल्मी और भोजपुरी व लोकगीत की गायिकाओं की देर शाम तक लड़ी लगी रही। इसके अलावा विभिन्न तरह के प्रतियोगिता, मॉडलिंग, गेम इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रेल परिवार की निशी सिंह एवं मीनू कुमारी के संयोजन में आयोजित की गई। मॉडलिंग में सावन क्वीन टीनू और रनर अप में पल्लव...