आरा, अगस्त 6 -- आरा,कोईलवर,एक संवाददाता। धरीक्षण सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कुल्हड़िया के सभागार में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कॉलेज के बीएड और डीएलएड संकाय के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी भाग लिया। उद्घाटन संस्था के सचिव सिद्धनाथ सिंह ने किया। मौके पर सचिव ने कहा कि सावन का महीना हरियाली का प्रतीक है। मौके पर छात्राओं की ओर से देवी गीत, कजरी, समूह गीत और बोल बम का नारा संबंधित गायन प्रस्तुत किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में डीएलएड की छात्रा सोनम प्रथम स्थान पर, नम्रता द्वितीय व बीएड की छात्रा रानी तृतीय स्थान पर रही। संचालन बीएड के छात्र राघव व छात्रा प्रियदर्शिनी ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक प्रो सुधीर कुमार सिंह, प्रो आशुतोष कुमार मिश्रा, ज्योति कुमारी, प्रो विशाल कुमार सिंह, प्रो शैले...