जामताड़ा, अगस्त 3 -- सावन महोत्सव पर बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति जामताड़ा,प्रतिनिधि। विक्टर किंगडम डांस एकेडमी के तत्वावधान में शनिवार को शहर के न्यू टाउन मोहल्ला में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। वहीं कार्यक्रम के दरम्यान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य की ऐसी प्रस्तुतियां दीं कि दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से उन्हें प्रोत्साहित करते रहे। वहीं अंताक्षरी प्रतियोगिता ने दर्शकों और प्रतिभागियों दोनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों और महिलाओं ने पारंपरिक गीतों और नृत्य के माध्यम से सावन की मस्ती को जीवंत कर दिया। मौके पर विक्टर किंगडम डांस एकेडमी के डायरेक्टर विजय कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बच्चों और स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदा...