बेगुसराय, जुलाई 25 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। हर साल की भांति इस साल भी सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या यानी 3 अगस्त रविवार को बछवाड़ा पत्रकार संघ की ओर से झमटिया घाट पर सावन महोत्सव का आयोजन होगा। कांवरियों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर झमटिया घाट स्थित धर्मशाला में शुक्रवार को तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों, आयोजन समिति के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की बैठक की गई। मौके पर आयोजन समिति के संयोजक प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि झमटिया घाट पर हरेक साल सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या यानी रविवार को गंगाजल भरने लाखों की संख्या में कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां से कांवरिए गंगाजल भरकर करीब 45 किलोमीटर दूर समस्तीपुर जिले के थानेश्वर स्थान व 12 किलोमीटर दूर विद्यापति धाम तथा 70 किलोमीटर दूर...