सहरसा, अगस्त 4 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राध्यापिकाओं के द्वारा सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में सावन महोत्सव मनाया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सावन के महीना में भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं । भगवान शिव स्वयं विवाह में सम्मिलित नहीं होते हैं, इसलिए सावन महीने में विवाह एवं मांगलिक कार्य नहीं होता है । डॉ लीना ने कहा कि सावन का महीना सिर्फ भगवान भोले से मांगने का ही नहीं दान, पुण्य एवं दूसरे को मदद करने का महीना है। इस मौके पर उन्होंने सावन सुना गीत रहल अछी, को गकर सुनाया ।डॉ सुमन स्वराज ने कहा कि आप उपवास तोड़ते समय उचित भोजन करें जिसमें फल, प्रोटीन, साबुत अनाज जो आपको मजबूत महसूस कराए। डॉ गौरी ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव का पवित्र महीना माना जाता...