गिरडीह, जुलाई 18 -- तिसरी। तिसरी प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित कबूतरी बाबा की महिमा अपरम्पार है। प्राकृतिक श्रृंगार से परिपूर्ण कबूतरी बाबा का नाम लेते ही जेहन में आस्था और भक्ति की भावना हिलोरे लेने लगती है। कबूतरी बाबा की सच्चे मन से पूजा व अर्चना करनेवाले भक्तों की हर मन्नतें कबूतरी बाबा पूरी करते हैं। इसी विश्वास के साथ कबूतरी पहाड़ के बीचों-बीच गुफा में अवतरित शिवलिंग पर भारी संख्या में लोग बड़ी ही आस्था व श्रद्धा पूर्वक दूध चढ़ाकर व जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। सावन माह में कबूतरी पहाड़ पर श्रदालुओं का जनसैलाब उमड़ता है। तिसरी सहित दूर-दराज के श्रदालु अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए कबूतरी पहाड़ आते हैं और भगवान भोले की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि कबूतरी बाबा यानि भोलेनाथ अपने यहां आनेवाले श्रद्वालुओं की हर मनोकामना...