मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की भीड़ को देखते हुए डीएम ने शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों को हर सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा है कि लोकहित में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय बंद रहेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का दृढ़तापूर्वक पालन करवाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...