रांची, जुलाई 21 -- खलारी, संवाददाता। सावन महीने की दूसरी सोमवारी को खलारी कोयलांचल क्षेत्र पूरी तरह से शिवमय हो गया। सुबह से ही हर हर महादेव, जय भोलेनाथ और बोल बम के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्थित करीब 50 से अधिक शिवालयों में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल अर्पण कर पूजा-अर्चना की। खलारी कोयलांचल क्षेत्र का प्रसिद्ध खलारी पहाड़ी शिव मंदिर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह 5 बजे से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। लगभग 3000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। खासकर स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ सुबह अधिक रही, जबकि दिन चढ़ने के साथ महिला और पुरुष श्रद्धालु बड़ी संख्...