रांची, जुलाई 27 -- खलारी, संवाददाता। सावन महीना की तीसरी सोमवारी आज। सावन महीने की तीसरी सोमवारी को बोलबम, बोलबम, हर- हर महादेव, हर- हर महादेव, जय बाबा भोलेनाथ के जयकारे से पूरा खलारी- कोयलांचल क्षेत्र गुंजायमान होगा। सावन महीने की तीसरी सोमवारी को खलारी, कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बने 50 से अधिक शिवालयों में करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालु शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। सावन महीना की तीसरी सोमवारी आते ही खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के सभी शिवभक्तों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। सावन महीने की तीसरी सोमवारी को लेकर खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के सभी शिवालयों की साफ-सफाई कर तैयार किया गया है, फल- फूल विक्रेताओं के द्वारा शिव मंदिर के आसपास फल- फूल के दुकान लगाने की तैयारी की गई है। सावन महीना की तीसरी सोमवारी को लेकर खलारी-...