बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- सावन महाशिवरात्रि आज, सुख-समृद्धि के लिए होगी विशेष पूजा सुहागन महिलाएं रखेंगी अखंड सौभाग्य के लिए व्रत, कुंवारी कन्याएं करेंगी अच्छे वर की कामना पंडितों ने कहा-इस दिन की गई पूजा से पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं दिनभर उपवास के बाद रात्रि में चार प्रहर की पूजा का है विशेष महत्व फोटो: शिव पूजा : शिवलिंग पर जलाभिषेक करतीं श्रद्धालु। (फाइल) पावापुरी, निज संवाददाता। सावन मास की महाशिवरात्रि का महापर्व आज (बुधवार को) पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना अत्यंत शुभ और फलदायक मानी जाती है। शहर से लेकर गांवों तक के शिवालयों में बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ आस्था का सैलाब उमड़ेगा। इस अवसर पर सुहागन महिलाएं अपने परिवार की सुख-शांति और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए...