संवाददाता, जुलाई 12 -- सावन में कांवड़ियों को स्वच्छ और पवित्र भोजन, नाश्ता मुहैया कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग (फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट) ने सख्त निर्देश जारी किया है। कांवड़ यात्रा के दौरान होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट के संचालक मांसाहारी भोजन और नाश्ता बनाएंगे तो शाकाहारी नहीं बनाएंगे और शाकाहारी का बोर्ड लगाएंगे तो मांसाहार नहीं परोसेंगे। यदि एक ही प्रतिष्ठान में शाकाहारी के साथ मांसाहारी भोजन-नाश्ता मिला तो कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा के मार्ग पर नियमित जांच होगी। होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट को शाकाहारी या मांसाहारी का बोर्ड भी लगाना होगा। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाईवे के किनारे प्रतिष्ठानों पर स्टीकर लगाना शुरू किया है, जिस पर चस्पा क्यूआर कोड को स्कैन करते ही दुकानदार की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। यह भी पढ़ें- IMR ...