सीवान, अगस्त 11 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बारिश की कमी से जिले के पोखर-तालाब अब तक नहीं भर पाए हैं। जबकि सावन का महीना पूरा बीत चुका है। भादो के महीने की शुरुआत हो चुकी है। भादो में दो दिन जाने के बाद बारिश के नहीं होने से किसानों को अपनी फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है। जलाशयों में पानी की कमी होने से किसानों को आगामी रबी फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा। वहीं मछली पालन करने वाली समितियां भी परेशान हैं कि जब जलाशय में पानी नहीं रहेगा तो मछली का पालन कैसे होगा। इधर, बारिश की कमी की वजह से खेत में नमी खत्म होने पर किसान धान की फसल की सिंचाई करने में जुट गए हैं। इस बार तो मौसम की बेरूखी से तालाब में पानी की भारी कमी बनी हुई है। चंवर भी इस साल पानी विहीन नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि बरसात कम होने से गड्ढा तालाब में पान...