अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पावन सलिला सरयू का लेकर कांवरियों का जत्था लौट रहा है। नगर का अयोध्या, आजमगढ़, टांडा, मालीपुर रोड पर कांवरियों का आना व जाना ही रहा है। वे बोल बम, हर हर महादेव से नभ गूंज रहा है। मंगलवार को पूरा शिव भक्ति से सराबोर जिले की प्रमुख सड़कें भगवा मय रहीं। पूरे दिन कतार में कांवरियों के समूह का आना और जाना लगा रहा। जिले में कांवड़ यात्रा की धूम के बीच शिवबाबा धाम में कावड़ियों का रेला उमड़ा। सावन मास के प्रदोष मंगलवार को शिव भक्तों के साथ कांवड़ियों ने पावन नदियों के जल से अभिषेक किया। जयकारा लगाकर मनौती मांगी।शिवबाबा धाम जिले का कांवड़ियों के संगम का सबसे बड़ा स्थल है। यहां कांवड़िए जलाभिषेक करने के साथ प्रवास भी करते हैं। कांवरियों की सुरक्षा की कमान पुलिस अधीक्षक खुद संभाल रखी है। एसपी ने शिवबाबा धाम म...