भभुआ, अगस्त 9 -- भोलेशंकर की पूजा-अर्चना करने के बाद राखी बांधने का शुरू हुआ दौर मुंडेश्वरी धाम में चतुर्मुखी महादेव की पूजा करने के लिए जुटी रही भीड़ (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सावन पूर्णिमा पर मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवानपुर की पंवरा पहाड़ी पर मां मुंडेश्वरी मंदिर स्थित चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव की पूजा करने के लिए महिला-पुरुष, बच्चे व वृद्ध जुटे थे। सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं की दिखी। वह मां मुंडेश्वरी और श्रीगणेश भगवान की भी पूजा कर रहे थे। हालांकि इस मंदिर में सावन की सोमवारी की तरह भीड़ नहीं थी। इस बीच भक्तजन हर-हर महादेव की जयघोष कर रहे थे। न्यास समिति के एकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि रविवार को ज्यादा भीड़ जुटेगी। पूछने पर उन्होंने बताया कि जो भी बहने अपने माय...