औरंगाबाद, अगस्त 9 -- सावन पूर्णिमा और रक्षा बंधन के पावन अवसर पर ओबरा प्रखंड के देवकली गांव स्थित बुढ़वा शिव मंदिर से शनिवार को जलभरी यात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान शंकर और माता पार्वती की आकर्षक झांकी भी सजाई गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष कांवर लेकर भोले शंकर के जयकारे लगाते हुए ओबरा मुख्य बाजार से होते हुए बेल रोड के पुनपुन दो मोहान नदी घाट पहुंचे, जहां गाजे-बाजे के साथ जल भरा गया। इसके बाद मंदिर लौटकर जलाभिषेक किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी जलभरी यात्रा हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई। यात्रा में बाल सखा समूह द्वारा भगवान शंकर और माता पार्वती की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस आयोजन में देवकली, महथू, शंकरपुर और ओबरा के सैकड़ों श्रद्धालु शाम...