भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर। सावन पूर्णिमा पर शनिवार को साहेबगंज स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में बाबा का अलौकिक बर्फानी शृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा को संपूर्ण रूप से बर्फ से सजाया गया, जिससे उनका स्वरूप बाबा बर्फानी के रूप में दिव्य और अद्वितीय प्रतीत हुआ। मंदिर के सेवक डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि यह शृंगार भक्तों को आध्यात्मिक शांति और हिमालय स्थित अमरनाथ धाम का अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, विशेष पूजन-अर्चन और रात्रि आरती का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...