गया, अगस्त 9 -- सावन पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को बांकेबाजार प्रखंड के शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। प्रसिद्ध तीर्थस्थल बांकेधाम पहाड़ी स्थित मनोकामना महादेव मंदिर में विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। गेरुआ वस्त्रधारी नर-नारी, युवा-युवती और बाल कांवरियों के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। अहले सुबह से ही जलार्पण का क्रम जारी रहा। पहाड़ी पर पूजा-सामग्री की सैकड़ों दुकानें सजी थीं। मंदिर समिति अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पुरुष पुलिस बल के साथ महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी। मेले को सफल बनाने में थानाध्यक्ष, अंचल अधिकारी, बीडीओ, रेंजर, फॉरेस्टर समेत अन्य पुलिस बल का योगदान सराहनीय रहा।

हि...