नई दिल्ली, अगस्त 7 -- सावन पूर्णिमा का खास महत्व होता है। 9 अगस्त को सावन का महीना खत्म हो रहा है। इस साल सावन पूर्णिमा की शुरुआत 8 अगस्त से हो जाएगी लेकिन स्नान और दान-पुण्य का काम अगले दिन यानी कि 9 अगस्त को पूरा किया जाएगा। बता दें कि हिंदू धर्म में सावन पूर्णिमा के दिन को काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस चीज दान करने से खूब लाभ मिलते हैं। वहीं इस दिन घर पर कुछ चीजों को लाने से बरकत आती है। चलिए जानते हैं कि आखिर सावन पूर्णिमा पर इस बार कौन से संयोग बन रहे हैं और इस दिन हमें घर में कौन सी चीजें लानी चाहिए?सावन पूर्णिमा पर बनेगा दुर्लभ संयोग बता दें कि सावन पूर्णिमा पर ही रक्षाबंधन का त्योहार है। हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है।...