अररिया, अगस्त 9 -- 24 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरी में लगने वाले मेला को लेकर आठ से नौ अगस्त तक विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए 24 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मंदिर एवं आस पास के क्षेत्र में दंडाधिकारी के रुप में बीडीओ नेहा कुमारी व पुलिस पदाधिकारी के रुप में दारोगा महेश यादव प्रतिनियुक्त रहेंगे। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कंट्रोल रुम में बीपीआरओ अमित मिश्रा व पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे। वहीं टावर चौक पर दण्डाधिकारी के रुप में डीपीओ सह प्रभारी बीईओ राशिद नवाज व पुलिस पदाधिकारी के रुप में उद्दीन परवेज प्रतिनियुक्त रहेंगे। इसी तरह तोरण द्वार के निकट मनरेगा पीओ सतीश कुमार पुलिस...