दुमका, अगस्त 10 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत अमडापहाड़ी के महादेव सोल में स्थित तिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की पूजा करने में में लगी भीड़। बताते चलें कि रामगढ़ क्षेत्र के महूबना, करविंदा, ठारीहाट, रामगढ़, छोटी रनबहियार तथा रामगढ़ क्षेत्र में स्थित सभी शिवालयों में रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को पूजा करने में लगी भीड़। तिलेश्वर नाथ महादेव सोल मंदिर में स्थित शिवगंगा से जल भरकर भक्तों ने शिवलिंग को जल से अभिषेक कर फूल, बेलपत्र, अगरबत्ती, धूप, अक्षत प्रसादी अर्पित कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना किया। मौके पर ॐ नमः शिवाय के महामंत्र से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। भगवान शिव शंकर से अपने परिवार की सुख, शांति ,समृद्धि के लिए प्रार्थना भी किया गया। मंद...