हापुड़, अगस्त 9 -- सावन पूर्णिमा का पावन अवसर आज है और इसी के साथ गंगा स्नान का पुण्यकाल भी रहेगा। गढ़ क्षेत्र के ब्रजघाट, पूठ गंगा घाट, रामघाट और कच्चे घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे और भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। विशेष रूप से सावन के अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन के साथ पडऩे के कारण श्रद्धा का माहौल और अधिक गहराया हुआ है। इधर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर तैयारियां पूरी कर दी हैं। ब्रजघाट, पूठ और अन्य प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर दी गई है ताकि श्रद्धालु गहरे पानी की ओर न जा सकें। नगर पालिका द्वारा घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है,...