गया, अगस्त 9 -- सावन पूर्णिमा पर शनिवार की सुबह मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। विष्णुपद, मां मंगलागौरी, विष्णुपद, शीतला मंदिर, दु:खहरिणी मंदिर, बगला स्थान, महावीर स्थान, पिता महेश्वर, मार्केण्डेय इत्यादि मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। एक माह तक बेलपत्र, फूल, जल आदि चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना करने वालों ने महादेव की अंतिम पूजा की। जिले के प्रमुख धामों पर भक्तों की भीड़ रही। अंतिम दिन को लेकर शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया। अधिकतर शिव मंदिर को अंतिम सोमवारी से ही सजाए गए। कई मंदिरों में भजन-कीर्तन और जागरण का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्णिमा को लेकर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया। साउंड और लाउडस्पीकर से निकल रहे भक्ति गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा। शाम के बाद रंग-बिरंगे बल्बों...