अयोध्या, अगस्त 9 -- नागेश्वर नाथ मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक हनुमानगढ़ी में दर्शनार्थियों की लगी लंबी कतार, कनक भवन सहित श्रीराम जन्मभूमि में भी श्रद्धालुओं ने टेका माथा अयोध्या। संवाददाता सावन पूर्णिमा के पर्व पर उमड़े लाखों श्रद्धालुओं ने मां सरयू के पुण्य सलिल में डुबकी लगाई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने नागेश्वरनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पुनः हनुमानगढ़ी व कनक भवन समेत श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके उपरांत रक्षाबंधन पर्व के कारण अधिकांश श्रद्धालु अपने घरों को लौटने की जल्दी में नजर आए। इसी के साथ पखवाड़े भर से चल रहे सावन मेला का समापन भी हो गया। सरकारी अभिलेखों के अनुसार रामनगरी में सावन झूला मेला तृतीया पर्व पर मणि पर...