रांची, अगस्त 8 -- खलारी, संवाददाता। सावन पुर्णिमा खलारी कोयलांचल क्षेत्र के लिए एक विशेष धार्मिक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। बोलबम, हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होगा। खलारी और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में बने 50 से अधिक शिवालयों में करीब 40 हजार से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ की आराधना करेंगे। शिव मंदिरों की विशेष सजावट और साफ-सफाई: सावन पुर्णिमा को लेकर खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के सभी शिवालयों को श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु साफ-सफाई और सुसज्जित किया गया है। फूल, बेलपत्र और प्रसाद विक्रेताओं ने मंदिरों के बाहर अपनी दुकानें सजा ली हैं। खलारी पहाड़ी मंदिर, जानकी मंदिर, बेंती शिव मंदिर, सुभाष नगर, डकरा, राय बाजार, पुरानी राय झारखंडी शिव मंदिर, बमने शिव मंदिर, राय बस्ती शिव मंदिर, केडीएच कॉलोनी, राय कोलियरी...