नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Sawan Putrada Ekadashi Time Mangala Gauri Vrat Muhurat: सावन में शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा, जो 5 अगस्त मंगलवार को है। पुत्रदा एकादशी विष्णु भगवान व मंगला गौरी व्रत शिव जी और मां पार्वती को समर्पित है। आज श्रद्धालु विशेष रूप से भगवान विष्णु के साथ शिव जी और पार्वती माता की उपासना भी करेंगे। व्रत रखकर अपने पति व संतान की दीर्घायु, सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करेंगे। आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी के शुभ संयोग पर पूजन मुहूर्त, विधि, भोग व उपाय-सुबह-शाम तक इन शुभ मुहूर्त में करें पूजाचर - सामान्य 09:06 ए एम से 10:46 ए एमलाभ - उन्नति 10:46 ए एम से 12:27 पी एमअमृत - सर्वोत्तम 12:27 पी एम से 02:07 पी एमशुभ - उत्तम 03:48 पी एम से 05:29 पी एमलाभ - उन्नति ...