रांची, जुलाई 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पवित्र महीना सावन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर मंदिरों और शिवालयों उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर से लेकर पूरे जिले की सुरक्षा व्यवसथा चाक-चौबंद कर दी है। वहीं, सावन की पहली सोमवारी के लिए विशेष तैयारी की गई है। रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर सहित सभी शिवालयों में रविवार रात से ही बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया जाएगा। जिलेभर में 1000 से अधिक जवानों को लगाने की तैयारी है। रांची पुलिस की ओर से शिवालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी भीड़ पर नजर रखी जाएगी। पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग एसएसपी चंदन सिन्हा करेंगे। उन्होंने थानेदारों को शुक्रवार और सोमवार की सुबह से ही धार्मिक स्थलों एवं उसके आसपास के इलाकों में गश्त लगाने को कहा है। किसी भी शख्स के संद...