गोंडा, जुलाई 22 -- नवाबगंज/मनकापुर, हिटी। सावन तेरस के एक दिन पहले मंगलवार को फोरलेन पर बाइक सवार कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। अयोध्या के सरयू से जल लेकर कांवड़िए अपने अपने बाइक पर सवार होकर बम भोले की जय जयकार करते हुए बस्ती की तरफ रवाना हो गए। उधर सरयू के पुराने पुल से कटरा तिराहे से कोल्हमपुर के रास्ते हजारों कांवड़िए मनकापुर के करोहानाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। उम्मीद है कि बुधवार से फोरलेन पर वाहनों का आवागमन सामान्य हो जाएगा। कावड़ यात्रा कुशलता से निपटने पर अफसरों ने ली राहत की सांस: कांवड़ यात्रा के शान्ति पूर्ण और कुशलता से निपट जाने से पुलिस और प्रशासन में तसल्ली देखने को मिली। बीते कई दिनों से दिन-रात कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ वाहनों के डायवर्ट कराने में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। सीओ तरबगंज यूपी सिंह और थानाध्यक्...