अयोध्या, जुलाई 13 -- अयोध्या संवाददाता। सावन झूला मेला और कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकन्ना है। शासन की मंशा के मुताबिक सुरक्षा से लेकर व्यवस्था तक के सभी पहलुओं पर पुख्ता कार्ययोजना तैयार की गई है। बावजूद इसके कहीं कोई चूक न होने पाए,इसके लिए आला-अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। विभिन्न ख़ुफ़िया और सुरक्षा एजंसियां अलर्ट हो गई हैं। अधिकारियों की ओर से कार्ययोजना का अवलोकन किये जाने के बाद घूम-घूम कर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। सुरक्षा और व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यक हिदायत दी जा रही है। जिला प्रशासन ने साथ संपन्न सावन झूला मेला बैठक में सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं को समय से पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया था। हालांकि अभी तक व्यवस्थाएं मुकम्मल नहीं हो पाई हैं। मेला क्षेत्र के पांच जोन ...