भागलपुर, अगस्त 12 -- श्रावणी मेला समाप्त होने के बाद सुल्तानगंज में बिजली कटौती शुरू हो गई है। हालांकि सावन माह में भी बिजली विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति में सफल नहीं हो सका। भाद्र मास में कांवरियों का आना जारी रहने के बावजूद बिजली कटौती के कारण धूप और गर्मी में कांवरिया परेशान दिख रहे हैं। कांवरियों का कहना है कि प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं हटा ली हैं। बिजली और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था को कांवरियों की भीड़ को देखते हुए अभी बनाए रखना चाहिए। सोमवार को भी बिजली का आंख-मिचौली का खेल जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...