धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद प्रमुख संवाददाता। सावन का महीना समाप्त होते ही रविवार को मटन और चिकेन की दुकानें गुलजार हो गईं। सुबह से ही शहर की अधिकांश मटन-चिकन की दुकानों पर खरीदारों की लंबी कतारें देखी गईं। एक माह तक सावन में मांसाहार से परहेज करने वाले लोग अब पसंदीदा व्यंजन का स्वाद लेने के लिए दुकानों पर टूट पड़े। बरटांड़, बैंक मोड़, हीरापुर, पुराना बाजार, सरायढेला समेत विभिन्न क्षेत्रों में मटन-चिकेन की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ रही। कई दुकानदारों ने पहले से ही पर्याप्त स्टॉक मंगवाया था, फिर भी दोपहर तक कई जगहों पर मटन और चिकेन की कमी हो गई। ग्राहकों का कहना था कि सावन में पूरे महीने मांसाहार से दूरी बनाने के बाद अब पहले दिन ही स्वाद चखने का उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...