जमशेदपुर, जुलाई 9 -- इस बार भगवान शिव को समर्पित सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। इसको लेकर विभिन्न शिवालयों और मंदिरों तैयारी अंतिम चरण में है, मंदिरों में रंग रोगन और विद्युत सज्जा की गई है। श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के वक्त कोई समस्या और तकलीफ ना हो, इसके लिए बड़े-बड़े मंदिरों में बैरिकेडिंग की गई है। अधिकतर मंदिरों के पट सुबह पांच बजे खुल जाएंगे। इसके बाद दिनभर जलाभिषेक होगा। कई मंदिरों में रुद्राभिषेक व विशेष पूजा की तैयारी है। उधर, सावन को लेकर बाजार की रौनक भी बढ़ गई है। सावन में पूजा से शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। प्रथम सोमवारी को लेकर क्षेत्र के शिवालयों में पूजा की विशेष तैयारी की गई है। वहीं, कांवरियों का जत्था भी देवघर रवाना हो गया है। गेरुआ वस्त्रों और पूजन सामग्री से बाजार पट गया है। सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में भ...