बिजनौर, जून 30 -- सावन माह में नगर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और संभावित जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नगर की प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने दुकान का सामान फुटपाथ या सड़क पर न रखें। थाना प्रभारी स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी। इस दौरान दोपहिया वाहनों की भी चेकिंग की गई। बाइक पर तीन सवारी पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों का चालान भी किया गया। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सावन के पावन माह में नगर की सुव्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...