कोडरमा, जुलाई 12 -- चंदवारा। सावन को लेकर पूतो स्थित दोमुहानी बैकुंठधाम शिव मंदिर में अखंड कीर्तन की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। बता दें यह अखंड कीर्तन पूरे सावन माह तक चलेगा, जिसमें करीब एक दर्जन गांव के कीर्तन मंडली शामिल होंगे। पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव ने बताया कि बैकुंठधाम यहां के लोगों के आस्था का प्रमुख केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से यहां पूरे सावन माह अखंड कीर्तन के आयोजन की परंपरा चलती आ रही है, जो पूरे कोडरमा जिले में आद्वितीय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...