झांसी, जुलाई 22 -- झांसी, संवाददाता। 33 डिग्री तापमान ..तीखी उमस ..पसीना से तरबतर शहरी और ..हर तरफ 'हाय गर्मी उफ उमस। सावन के 12वें दिन रूठे मेघों ने झांसी वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दोपहर खंड बारिश के बाद हरकोई बेकल रहा। चढ़ते मौसम से अधिकतम पारा 33 तो न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार भी झमाझम बारिश के आसार थे। घनघोर घटाई छाई। सीपरी, नगरा, आवास विकास, केकेपुरी, नंदनपुरा, भारत माता मंदिर, दीनदयाल नगर, आजाद नगर, शास्त्री, इस्लामपुरा सहित अन्य इलाकों में कुछ बारिश हुई। बाकी शहर, सदर, बड़ा बाजार, शिवाजी नगर, मेडिकल सहित अन्य इलाकों में सिर्फ बादलों ने कुछ देर मन मोहा और सरक लिए। शुक्रवार 5.37 बजे निकले सूरज ने सुबह से तपिश का एहसास कराया। दोपहर 12.30 बजे तक तीखी धूप, सूरज की तपिश और उमस से झांसीवालों का बुरा हुआ है। 1.30 बजे मामूली...